14 तुम कहते हो, ‘हमने ऐसा क्या किया है?’ तुमने अपनी जवानी की पत्नी के साथ विश्वासघात किया है और यहोवा इस बात का गवाह है। तुमने अपनी संगिनी, अपनी पत्नी के साथ विश्वासघात किया है जिसके साथ तुमने करार किया था।*+
32 लेकिन मैं तुमसे कहता हूँ कि हर वह आदमी जो अपनी पत्नी को नाजायज़ यौन-संबंध* के अलावा किसी और वजह से तलाक देता है, वह उसे व्यभिचार करने के खतरे में डालता है। और जो कोई ऐसी तलाकशुदा औरत से शादी करता है, वह व्यभिचार करने का दोषी है।+
11 यीशु ने उनसे कहा, “जो कोई अपनी पत्नी को तलाक देता है और किसी दूसरी से शादी करता है, वह उस पहली औरत का हक मारता है और व्यभिचार* करने का दोषी है।+12 और अगर एक औरत अपने पति को तलाक देकर कभी किसी दूसरे से शादी करती है, तो वह व्यभिचार करने की दोषी है।”+
18 हर वह आदमी जो अपनी पत्नी को तलाक देता है और दूसरी से शादी करता है, वह व्यभिचार* करने का दोषी है। और जो कोई एक तलाकशुदा औरत से शादी करता है, वह भी व्यभिचार करने का दोषी है।+
3 अगर वह पति के जीते-जी किसी और आदमी की हो जाए, तो यह कहा जाएगा कि उसने व्यभिचार* किया है।+ लेकिन अगर उसका पति मर जाए, तो वह उसके कानून से छूट जाती है। इसके बाद अगर वह किसी और आदमी की हो जाए, तो यह नहीं कहा जाएगा कि उसने व्यभिचार* किया है।+