-
मत्ती 3:1-3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 उन दिनों यूहन्ना+ बपतिस्मा देनेवाला यहूदिया के वीरान इलाकों में आया और यह प्रचार करने लगा,+ 2 “पश्चाताप करो क्योंकि स्वर्ग का राज पास आ गया है।”+ 3 दरअसल यूहन्ना वही है जिसके बारे में भविष्यवक्ता यशायाह+ से यह कहलवाया गया था, “सुनो! वीराने में कोई पुकार रहा है, ‘यहोवा* का रास्ता तैयार करो, उसकी सड़कें सीधी करो।’”+
-
-
मरकुस 1:2-4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 भविष्यवक्ता यशायाह की किताब में लिखा है: “(देख! मैं अपना दूत तेरे आगे-आगे भेज रहा हूँ, जो तेरे लिए रास्ता तैयार करेगा।)+ 3 सुनो! वीराने में कोई पुकार रहा है: ‘यहोवा* का रास्ता तैयार करो, उसकी सड़कें सीधी करो।’”+ 4 इसी के मुताबिक, यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला वीरान इलाकों में आया। वह प्रचार करने लगा कि लोगों को बपतिस्मा लेना होगा, जो इस बात की निशानी ठहरेगा कि उन्होंने अपने पापों का पश्चाताप किया है और वे माफी पाना चाहते हैं।+
-