3 सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, “देखो, मैं अपना दूत भेज रहा हूँ और वह मेरे आगे-आगे जाकर रास्ता तैयार करेगा।+ फिर सच्चा प्रभु जिसे तुम ढूँढ़ रहे हो, अचानक अपने मंदिर में आएगा।+ करार का वह दूत भी आएगा जिसकी तुम खुशी-खुशी आस लगाए हो। देखो, वह ज़रूर आएगा।”