रोमियों 2:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 क्योंकि परमेश्वर के सामने कानून को बस सुननेवाले नहीं, मगर कानून पर चलनेवाले नेक ठहराए जाएँगे।+ याकूब 1:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 लेकिन वचन पर चलनेवाले बनो,+ न कि सिर्फ सुननेवाले जो झूठी दलीलों से खुद को धोखा देते हैं। 1 यूहन्ना 2:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 इतना ही नहीं, यह दुनिया और इसकी ख्वाहिशें मिटती जा रही हैं,+ मगर जो परमेश्वर की मरज़ी पूरी करता है वह हमेशा बना रहेगा।+ 1 यूहन्ना 5:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 परमेश्वर से प्यार करने का मतलब यही है कि हम उसकी आज्ञाओं पर चलें+ और उसकी आज्ञाएँ हम पर बोझ नहीं हैं,+
17 इतना ही नहीं, यह दुनिया और इसकी ख्वाहिशें मिटती जा रही हैं,+ मगर जो परमेश्वर की मरज़ी पूरी करता है वह हमेशा बना रहेगा।+
3 परमेश्वर से प्यार करने का मतलब यही है कि हम उसकी आज्ञाओं पर चलें+ और उसकी आज्ञाएँ हम पर बोझ नहीं हैं,+