3 याजक छावनी के बाहर उस आदमी के पास जाएगा और उसकी जाँच करेगा। अगर वह देखता है कि उस आदमी का कोढ़ ठीक हो गया है, 4 तो वह उसे आज्ञा देगा कि वह दो शुद्ध चिड़ियाँ, देवदार की लकड़ी, सुर्ख लाल कपड़ा और मरुआ लाए ताकि उसे शुद्ध किया जाए।+
19 इसके बाद याजक पाप-बलि चढ़ाएगा+ और उस आदमी के लिए प्रायश्चित करेगा जो अशुद्ध हालत से शुद्ध किया जा रहा है। फिर वह होम-बलि का जानवर हलाल करेगा। 20 याजक वेदी पर होम-बलि और अनाज का चढ़ावा अर्पित करेगा+ और उस आदमी के लिए प्रायश्चित करेगा+ और वह आदमी शुद्ध हो जाएगा।+