मत्ती 23:34 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 34 इसलिए मैं तुम्हारे पास भविष्यवक्ताओं+ और बुद्धिमानों को और लोगों को सिखानेवाले उपदेशकों+ को भेज रहा हूँ। उनमें से कुछ को तुम मार डालोगे+ और काठ पर लटका दोगे और कुछ को अपने सभा-घरों में कोड़े लगाओगे+ और शहर-शहर जाकर उन्हें सताओगे।+ प्रेषितों 8:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 शाऊल ने भी स्तिफनुस के कत्ल में साथ दिया।+ उस दिन से यरूशलेम की मंडली पर बहुत ज़ुल्म होने लगे। प्रेषितों को छोड़ बाकी सभी चेले यहूदिया और सामरिया के इलाकों में तितर-बितर हो गए।+
34 इसलिए मैं तुम्हारे पास भविष्यवक्ताओं+ और बुद्धिमानों को और लोगों को सिखानेवाले उपदेशकों+ को भेज रहा हूँ। उनमें से कुछ को तुम मार डालोगे+ और काठ पर लटका दोगे और कुछ को अपने सभा-घरों में कोड़े लगाओगे+ और शहर-शहर जाकर उन्हें सताओगे।+
8 शाऊल ने भी स्तिफनुस के कत्ल में साथ दिया।+ उस दिन से यरूशलेम की मंडली पर बहुत ज़ुल्म होने लगे। प्रेषितों को छोड़ बाकी सभी चेले यहूदिया और सामरिया के इलाकों में तितर-बितर हो गए।+