-
लूका 7:18-23पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
18 यूहन्ना के चेलों ने उसे इन सारी बातों की खबर दी।+ 19 तब यूहन्ना ने अपने दो चेलों को बुलाया और उन्हें प्रभु से यह पूछने के लिए भेजा, “वह जो आनेवाला था, क्या तू ही है+ या हम किसी और की आस लगाएँ?” 20 जब वे यीशु के पास आए, तो उन्होंने कहा, “यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले ने हमें तेरे पास यह पूछने के लिए भेजा है, ‘वह जो आनेवाला था, क्या तू ही है या हम किसी और की आस लगाएँ?’” 21 उसी वक्त यीशु ने बहुत-से लोगों की बीमारियाँ और दर्दनाक रोग दूर किए+ और लोगों में समाए दुष्ट स्वर्गदूतों को निकाला और बहुत-से अंधों को आँखों की रौशनी दी। 22 यीशु ने उनसे कहा, “जो कुछ तुमने देखा और सुना है, जाकर वह सब यूहन्ना को बताओ: अंधे अब देख रहे हैं,+ लँगड़े चल-फिर रहे हैं, कोढ़ी शुद्ध किए जा रहे हैं, बहरे सुन रहे हैं,+ मरे हुओं को ज़िंदा किया जा रहा है और गरीबों को खुशखबरी सुनायी जा रही है।+ 23 सुखी है वह जो मेरे बारे में शक नहीं करता।”*+
-