40 “उसने उनकी आँखें अंधी कर दी हैं और उनके दिल कठोर कर दिए हैं ताकि न वे कभी अपनी आँखों से देखें और न ही अपने दिलों से समझें और न वे पलटकर लौट आएँ और मैं उन्हें चंगा करूँ।”+
8 ठीक जैसा लिखा है, “परमेश्वर ने उन्हें मानो गहरी नींद में डाल दिया है,+ उनकी आँखें ऐसी हैं जो देख नहीं सकतीं और कान ऐसे हैं जो सुन नहीं सकते। आज तक उनकी यही हालत है।”+
14 मगर उनकी सोचने-समझने की शक्ति मंद पड़ गयी थी।+ आज के दिन तक जब पुराना करार पढ़ा जाता है तो उनके दिलों पर वही परदा पड़ा रहता है,+ क्योंकि वह परदा सिर्फ मसीह के ज़रिए हटाया जा सकता है।+