-
मरकुस 6:21-29पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
21 मगर एक दिन वह मौका आया जिसकी हेरोदियास को तलाश थी। उस दिन हेरोदेस का जन्मदिन था और उसने शाम की बड़ी दावत रखी+ जिसमें उसने बड़े-बड़े अधिकारियों और सेनापतियों और गलील के जाने-माने लोगों को बुलाया।+ 22 तब हेरोदियास की बेटी वहाँ आयी और उसने नाचकर हेरोदेस और दावत में मौजूद* बाकी लोगों का दिल खुश किया। राजा ने लड़की से कहा, “तू जो चाहे माँग, मैं तुझे दे दूँगा।” 23 राजा ने कसम खायी, “तू जो चाहे माँग ले, मैं अपना आधा राज तक तुझे दे दूँगा।” 24 तब लड़की ने बाहर जाकर अपनी माँ से पूछा, “मैं क्या माँगूँ?” उसकी माँ ने कहा, “यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले का सिर।” 25 उसी वक्त वह लड़की तेज़ी से अंदर राजा के पास गयी और उसने कहा, “मैं चाहती हूँ कि तू अभी, इसी वक्त मुझे एक थाल में यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले का सिर ला दे।”+ 26 यह सुनकर राजा बहुत दुखी हुआ, फिर भी उसने जो कसमें खायी थीं और जो मेहमान वहाँ थे,* उनकी वजह से उसने लड़की की गुज़ारिश नहीं ठुकरायी। 27 राजा ने फौरन एक अंगरक्षक को भेजा और उसे यूहन्ना का सिर लाने का हुक्म दिया। उस आदमी ने जाकर जेल में यूहन्ना का सिर काट दिया 28 और उसे एक थाल में रखकर लड़की को दे दिया और लड़की ने उसे ले जाकर अपनी माँ को दिया। 29 जब यूहन्ना के चेलों को इसकी खबर मिली, तो वे आकर उसकी लाश ले गए और उसे एक कब्र* में रख दिया।
-