-
मत्ती 14:6-12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 मगर हेरोदेस के जन्मदिन+ पर जब हेरोदियास की बेटी नाची, तो हेरोदेस इतना खुश हुआ+ 7 कि उसने कसम खाकर वादा किया कि वह उससे जो माँगेगी, वह उसे दे देगा। 8 तब उसने अपनी माँ के सिखाने पर कहा, “तू मुझे यहीं एक थाल में यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले का सिर ला दे।”+ 9 यह सुनकर राजा दुखी तो हुआ, फिर भी उसने जो कसमें खायी थीं और उसके साथ जो लोग बैठे थे,* उनकी वजह से उसने हुक्म दिया कि यूहन्ना का सिर लाकर उसे दे दिया जाए। 10 उसने आदमी भेजा और जेल में यूहन्ना का सिर कटवा दिया। 11 उसका सिर एक थाल में रखकर लाया गया और उस लड़की को दे दिया गया और वह इसे अपनी माँ के पास ले गयी। 12 बाद में यूहन्ना के चेले आकर उसकी लाश ले गए और उसे दफना दिया और आकर यीशु को खबर दी।
-