-
मरकुस 9:43-48पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
43 अगर तेरा हाथ कभी तुझसे पाप करवाए* तो उसे काट डाल। अच्छा यही होगा कि तू एक हाथ के बिना जीवन पाए, बजाय इसके कि दोनों हाथों समेत गेहन्ना* में डाला जाए, हाँ, उस आग में जो कभी बुझायी नहीं जा सकती।+ 44* — 45 और अगर तेरा पैर तुझसे पाप करवाता है* तो उसे काट डाल। अच्छा यही होगा कि तू एक पैर के बिना जीवन पाए, बजाय इसके कि तू दोनों पैरों समेत गेहन्ना* में डाला जाए।+ 46* — 47 और अगर तेरी आँख तुझसे पाप करवाती है* तो उसे निकालकर दूर फेंक दे।+ अच्छा यही होगा कि तू एक आँख के बिना परमेश्वर के राज में दाखिल हो, बजाय इसके कि तुझे दोनों आँखों समेत गेहन्ना* में फेंक दिया जाए,+ 48 जहाँ कीड़े कभी नहीं मरते और आग कभी नहीं बुझती।+
-