-
मरकुस 11:1-3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 अब वे यरूशलेम के पास, जैतून पहाड़ पर बैतफगे और बैतनियाह+ गाँव पहुँचनेवाले थे। वहाँ उसने अपने दो चेलों को यह कहकर भेजा,+ 2 “जो गाँव तुम्हें नज़र आ रहा है उसमें जाओ। जैसे ही तुम वहाँ जाओगे, तुम्हें एक गधी का बच्चा बँधा हुआ मिलेगा, जिस पर आज तक कोई आदमी नहीं बैठा। उसे खोलकर ले आओ। 3 अगर कोई तुमसे कहे, ‘यह क्या कर रहे हो?’ तो कहना, ‘प्रभु को इसकी ज़रूरत है और वह इसे जल्द वापस भेज देगा।’”
-
-
लूका 19:28-31पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
28 ये बातें कहने के बाद यीशु ने अपना सफर जारी रखा और यरूशलेम की तरफ गया। 29 जब वह जैतून नाम पहाड़+ पर बैतफगे और बैतनियाह के पास पहुँचा, तो उसने दो चेलों को यह कहकर भेजा,+ 30 “जो गाँव तुम्हें नज़र आ रहा है उसमें जाओ। वहाँ जाने पर तुम्हें एक गधी का बच्चा बँधा हुआ मिलेगा, जिस पर आज तक कोई आदमी नहीं बैठा। उसे खोलकर ले आओ। 31 लेकिन अगर कोई तुमसे पूछे, ‘तुम इसे क्यों खोल रहे हो?’ तो कहना, ‘प्रभु को इसकी ज़रूरत है।’”
-