-
मत्ती 21:1-3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
21 जब वे यरूशलेम के करीब आ गए और जैतून पहाड़ पर बैतफगे गाँव पहुँचे, तब यीशु ने दो चेलों को यह कहकर भेजा,+ 2 “जो गाँव तुम्हें नज़र आ रहा है उसमें जाओ। वहाँ जाते ही तुम्हें एक गधी और उसका बच्चा बँधा हुआ मिलेगा। उन्हें खोलकर मेरे पास ले आओ। 3 और अगर कोई तुमसे कुछ कहे तो कहना, ‘प्रभु को इनकी ज़रूरत है।’ तब वह उन्हें फौरन भेज देगा।”
-
-
लूका 19:29-34पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
29 जब वह जैतून नाम पहाड़+ पर बैतफगे और बैतनियाह के पास पहुँचा, तो उसने दो चेलों को यह कहकर भेजा,+ 30 “जो गाँव तुम्हें नज़र आ रहा है उसमें जाओ। वहाँ जाने पर तुम्हें एक गधी का बच्चा बँधा हुआ मिलेगा, जिस पर आज तक कोई आदमी नहीं बैठा। उसे खोलकर ले आओ। 31 लेकिन अगर कोई तुमसे पूछे, ‘तुम इसे क्यों खोल रहे हो?’ तो कहना, ‘प्रभु को इसकी ज़रूरत है।’” 32 तब जिन्हें भेजा गया था, वे चले गए और जैसा उसने कहा था ठीक वैसा ही पाया।+ 33 लेकिन जब वे गधी के बच्चे को खोल रहे थे, तब उसके मालिकों ने उनसे कहा, “तुम गधी के बच्चे को क्यों खोल रहे हो?” 34 उन्होंने कहा, “प्रभु को इसकी ज़रूरत है।”
-