मत्ती 6:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 इसलिए जब तू दान* दे, तो अपने आगे-आगे तुरही न बजवा, जैसे कपटी सभा-घरों और गलियों में बजवाते हैं ताकि लोग उनकी वाह-वाही करें। मैं तुमसे सच कहता हूँ, वे अपना पूरा फल पा चुके हैं। लूका 12:56 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 56 अरे कपटियो, तुम धरती और आसमान की सूरत देखकर समझ जाते हो कि मौसम कैसा होगा, मगर तुम यह क्यों नहीं समझ पाते कि इस खास वक्त का क्या मतलब है?+
2 इसलिए जब तू दान* दे, तो अपने आगे-आगे तुरही न बजवा, जैसे कपटी सभा-घरों और गलियों में बजवाते हैं ताकि लोग उनकी वाह-वाही करें। मैं तुमसे सच कहता हूँ, वे अपना पूरा फल पा चुके हैं।
56 अरे कपटियो, तुम धरती और आसमान की सूरत देखकर समझ जाते हो कि मौसम कैसा होगा, मगर तुम यह क्यों नहीं समझ पाते कि इस खास वक्त का क्या मतलब है?+