10 जैसे ही यीशु पानी में से ऊपर आया, उसने आकाश को खुलते और पवित्र शक्ति को एक कबूतर के रूप में अपने ऊपर उतरते देखा।+11 फिर स्वर्ग से आवाज़ सुनायी दी: “तू मेरा प्यारा बेटा है, मैंने तुझे मंज़ूर किया है।”+
18 “यहोवा* की पवित्र शक्ति मुझ पर है क्योंकि उसने मेरा अभिषेक किया है कि मैं गरीबों को खुशखबरी सुनाऊँ। उसने मुझे भेजा है ताकि मैं बंदियों को रिहाई का, अंधों को आँखों की रौशनी पाने का और कुचले हुओं को आज़ादी का संदेश दूँ+