-
लूका 4:1-4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 यीशु पवित्र शक्ति से भरा हुआ यरदन से चला गया। पवित्र शक्ति उसे वीराने में ले गयी+ 2 और वह 40 दिन तक वहाँ रहा। इस दौरान यीशु ने कुछ नहीं खाया और जब वे दिन खत्म हुए, तो उसे भूख लगी। तब शैतान* ने उसे फुसलाने की कोशिश की।+ 3 उसने यीशु से कहा, “अगर तू परमेश्वर का एक बेटा है, तो इस पत्थर से बोल कि यह रोटी बन जाए।” 4 मगर यीशु ने उसे जवाब दिया, “लिखा है, ‘इंसान को सिर्फ रोटी से ज़िंदा नहीं रहना है।’”+
-