नीतिवचन 19:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 जो गरीब पर दया करता है, वह यहोवा को उधार देता है+और परमेश्वर इस उपकार का उसे इनाम* देगा।+ मत्ती 10:40 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 40 जो तुम्हें स्वीकार करता है, वह मुझे भी स्वीकार करता है और जो मुझे स्वीकार करता है, वह उसे भी स्वीकार करता है जिसने मुझे भेजा है।+ मरकुस 9:41 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 41 जो कोई तुम्हें इसलिए एक प्याला पानी पिलाता है कि तुम मसीह के हो,+ मैं तुमसे सच कहता हूँ कि वह अपना इनाम हरगिज़ न खोएगा।+ इब्रानियों 6:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 क्योंकि परमेश्वर अन्यायी नहीं कि तुम्हारे काम और उस प्यार को भूल जाए जो तुम्हें उसके नाम के लिए है,+ यानी कैसे तुमने पवित्र जनों की सेवा की है और अब भी कर रहे हो।
40 जो तुम्हें स्वीकार करता है, वह मुझे भी स्वीकार करता है और जो मुझे स्वीकार करता है, वह उसे भी स्वीकार करता है जिसने मुझे भेजा है।+
41 जो कोई तुम्हें इसलिए एक प्याला पानी पिलाता है कि तुम मसीह के हो,+ मैं तुमसे सच कहता हूँ कि वह अपना इनाम हरगिज़ न खोएगा।+
10 क्योंकि परमेश्वर अन्यायी नहीं कि तुम्हारे काम और उस प्यार को भूल जाए जो तुम्हें उसके नाम के लिए है,+ यानी कैसे तुमने पवित्र जनों की सेवा की है और अब भी कर रहे हो।