-
मरकुस 14:37-42पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
37 जब वह चेलों के पास वापस आया, तो उसने देखा कि वे सो रहे हैं। उसने पतरस से कहा, “शमौन, तू सो रहा है? क्या तुझमें इतनी भी ताकत नहीं कि थोड़ी देर मेरे साथ जाग सके?+ 38 जागते रहो और प्रार्थना करते रहो ताकि तुम परीक्षा में न पड़ो।+ दिल तो बेशक तैयार* है, मगर शरीर कमज़ोर है।”+ 39 वह दोबारा गया और उसने फिर से वही प्रार्थना की।+ 40 वह फिर चेलों के पास आया और उसने उन्हें सोता हुआ पाया क्योंकि उनकी आँखें नींद से भरी थीं। वे नहीं जानते थे कि उसे क्या जवाब दें। 41 फिर वह तीसरी बार उनके पास आया और उसने कहा, “तुम ऐसे वक्त में सो रहे हो और आराम कर रहे हो! बहुत हुआ! देखो, वह घड़ी आ गयी है!+ अब इंसान के बेटे के साथ विश्वासघात करके उसे पापियों के हाथ सौंप दिया जाएगा। 42 उठो, आओ चलें। देखो, मुझसे गद्दारी करनेवाला पास आ गया है।”+
-