-
मरकुस 14:60-65पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
60 तब महायाजक उनके बीच खड़ा हुआ और उसने यीशु से पूछा, “क्या तू जवाब में कुछ नहीं कहेगा? क्या तू सुन नहीं रहा कि ये तुझ पर क्या-क्या इलज़ाम लगा रहे हैं?”+ 61 मगर तब भी यीशु चुप रहा और उसने कोई जवाब नहीं दिया।+ एक बार फिर महायाजक उससे सवाल करने लगा और उससे कहा, “क्या तू परम-प्रधान परमेश्वर का बेटा, मसीह है?” 62 यीशु ने कहा, “हाँ मैं हूँ। और तुम लोग इंसान के बेटे+ को शक्तिशाली परमेश्वर के दाएँ हाथ बैठा+ और आकाश के बादलों के साथ आता देखोगे।”+ 63 यह सुनते ही महायाजक ने अपना कपड़ा फाड़ा और कहा, “अब हमें और गवाहों की क्या ज़रूरत है?+ 64 तुम लोगों ने ये निंदा की बातें सुनी हैं। अब तुम्हारा क्या फैसला है?”* उन सबने कहा कि यह मौत की सज़ा के लायक है।+ 65 कुछ उस पर थूकने लगे+ और उसका मुँह ढाँपकर उसे घूँसे मारने लगे और उससे कहने लगे, “भविष्यवाणी कर, तुझे किसने मारा!” और पहरेदारों ने उसके मुँह पर थप्पड़ मारे और उसे ले गए।+
-