यशायाह 53:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 इसलिए मैं उसे बहुतों के साथ हिस्सा दूँगा,वह शूरवीरों के साथ लूट का माल बाँटेगा,क्योंकि उसने अपनी जान कुरबान कर दी,*+वह अपराधियों में गिना गया,+वह बहुतों का पाप उठा ले गया+और अपराधियों की खातिर उसने बिनती की।+ मरकुस 15:27 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 27 और उन्होंने उसके साथ दो लुटेरों को भी काठ पर लटकाया, एक उसके दायीं तरफ और दूसरा बायीं तरफ।+ लूका 23:33 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 33 जब वे खोपड़ी कहलानेवाली जगह पर पहुँचे,+ तो वहाँ उन्होंने यीशु को दो अपराधियों के साथ काठ पर ठोंक दिया। एक अपराधी उसके दायीं तरफ था और दूसरा बायीं तरफ।+ यूहन्ना 19:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 वहाँ उन्होंने दो आदमियों के बीच उसे काठ पर ठोंक दिया।+ एक आदमी उसके दायीं तरफ था और दूसरा बायीं तरफ और यीशु बीच में था।+
12 इसलिए मैं उसे बहुतों के साथ हिस्सा दूँगा,वह शूरवीरों के साथ लूट का माल बाँटेगा,क्योंकि उसने अपनी जान कुरबान कर दी,*+वह अपराधियों में गिना गया,+वह बहुतों का पाप उठा ले गया+और अपराधियों की खातिर उसने बिनती की।+
33 जब वे खोपड़ी कहलानेवाली जगह पर पहुँचे,+ तो वहाँ उन्होंने यीशु को दो अपराधियों के साथ काठ पर ठोंक दिया। एक अपराधी उसके दायीं तरफ था और दूसरा बायीं तरफ।+
18 वहाँ उन्होंने दो आदमियों के बीच उसे काठ पर ठोंक दिया।+ एक आदमी उसके दायीं तरफ था और दूसरा बायीं तरफ और यीशु बीच में था।+