मत्ती 13:39 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 39 और जिस दुश्मन ने इन्हें बोया है, वह शैतान है। कटाई, दुनिया की व्यवस्था* का आखिरी वक्त है और कटाई करनेवाले स्वर्गदूत हैं। मत्ती 13:49 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 49 इस दुनिया की व्यवस्था* के आखिरी वक्त में भी ऐसा ही होगा: स्वर्गदूत जाकर दुष्टों को नेक जनों से अलग करेंगे। मत्ती 24:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 जब वह जैतून पहाड़ पर बैठा था, तब चेले अकेले में उसके पास आकर पूछने लगे, “हमें बता, ये सब बातें कब होंगी और तेरी मौजूदगी*+ की और दुनिया की व्यवस्था* के आखिरी वक्त की क्या निशानी होगी?”+
39 और जिस दुश्मन ने इन्हें बोया है, वह शैतान है। कटाई, दुनिया की व्यवस्था* का आखिरी वक्त है और कटाई करनेवाले स्वर्गदूत हैं।
49 इस दुनिया की व्यवस्था* के आखिरी वक्त में भी ऐसा ही होगा: स्वर्गदूत जाकर दुष्टों को नेक जनों से अलग करेंगे।
3 जब वह जैतून पहाड़ पर बैठा था, तब चेले अकेले में उसके पास आकर पूछने लगे, “हमें बता, ये सब बातें कब होंगी और तेरी मौजूदगी*+ की और दुनिया की व्यवस्था* के आखिरी वक्त की क्या निशानी होगी?”+