20 और उन्हें वे सारी बातें मानना सिखाओ जिनकी मैंने तुम्हें आज्ञा दी है।+ और देखो! मैं दुनिया की व्यवस्था* के आखिरी वक्त+ तक हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा।”
3 जब वह जैतून पहाड़ पर बैठा था जहाँ से मंदिर नज़र आता था तब पतरस, याकूब, यूहन्ना और अन्द्रियास ने अकेले में उससे पूछा, 4 “हमें बता, ये सब बातें कब होंगी और जब इनका आखिरी वक्त पास आ रहा होगा तो उसकी क्या निशानी होगी?”+