मत्ती 17:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 छ: दिन बाद यीशु ने पतरस, याकूब और उसके भाई यूहन्ना को अपने साथ लिया। वह उनको एक ऊँचे पहाड़ पर ले गया, जहाँ उनके सिवा कोई नहीं था।+ मत्ती 26:36, 37 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 36 तब यीशु अपने चेलों के साथ गतसमनी+ नाम की जगह आया और उसने चेलों से कहा, “मैं वहाँ प्रार्थना करने जा रहा हूँ, तुम यहीं बैठे रहना।”+ 37 और उसने पतरस और जब्दी के दोनों बेटों को अपने साथ लिया। उसका जी बहुत बेचैन हो उठा और वह दुख से बेहाल होने लगा।+
17 छ: दिन बाद यीशु ने पतरस, याकूब और उसके भाई यूहन्ना को अपने साथ लिया। वह उनको एक ऊँचे पहाड़ पर ले गया, जहाँ उनके सिवा कोई नहीं था।+
36 तब यीशु अपने चेलों के साथ गतसमनी+ नाम की जगह आया और उसने चेलों से कहा, “मैं वहाँ प्रार्थना करने जा रहा हूँ, तुम यहीं बैठे रहना।”+ 37 और उसने पतरस और जब्दी के दोनों बेटों को अपने साथ लिया। उसका जी बहुत बेचैन हो उठा और वह दुख से बेहाल होने लगा।+