मत्ती 9:25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 25 जैसे ही भीड़ को बाहर कर दिया गया, यीशु अंदर गया और उसने बच्ची का हाथ पकड़ा+ और वह उठ बैठी।+ लूका 7:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 तब उसने पास आकर अर्थी को छुआ और अर्थी उठानेवाले रुक गए। फिर उसने कहा, “हे जवान, मैं तुझसे कहता हूँ उठ!”+ लूका 8:54 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 54 फिर यीशु ने बच्ची का हाथ पकड़कर कहा, “बच्ची, उठ!”+ प्रेषितों 9:40 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 40 फिर पतरस ने सबको बाहर जाने के लिए कहा+ और घुटने टेककर प्रार्थना की। इसके बाद उसने लाश की तरफ मुड़कर कहा, “तबीता, उठ!” तबीता ने अपनी आँखें खोलीं और जैसे ही उसने पतरस को देखा, वह उठ बैठी।+
14 तब उसने पास आकर अर्थी को छुआ और अर्थी उठानेवाले रुक गए। फिर उसने कहा, “हे जवान, मैं तुझसे कहता हूँ उठ!”+
40 फिर पतरस ने सबको बाहर जाने के लिए कहा+ और घुटने टेककर प्रार्थना की। इसके बाद उसने लाश की तरफ मुड़कर कहा, “तबीता, उठ!” तबीता ने अपनी आँखें खोलीं और जैसे ही उसने पतरस को देखा, वह उठ बैठी।+