-
मत्ती 13:54-58पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
54 वह अपने इलाके में आया जहाँ वह पला-बढ़ा था।+ वह सभा-घर में लोगों को सिखाने लगा। वे उसकी बातें सुनकर हैरान रह गए और कहने लगे, “इस आदमी को ऐसी बुद्धि कहाँ से मिली और यह ऐसे शक्तिशाली काम कैसे कर पा रहा है?+ 55 क्या यह बढ़ई का बेटा नहीं?+ क्या इसकी माँ का नाम मरियम नहीं और इसके भाई याकूब, यूसुफ, शमौन और यहूदा नहीं?+ 56 और इसकी बहनें भी क्या हमारे बीच नहीं रहतीं? तो फिर, इस आदमी को ये सारी बातें कहाँ से आ गयीं?”+ 57 इसलिए उन्होंने उस पर यकीन नहीं किया।+ मगर यीशु ने उनसे कहा, “एक भविष्यवक्ता का हर कहीं आदर किया जाता है, सिर्फ उसके अपने इलाके और घर में नहीं किया जाता।”+ 58 उनके विश्वास की कमी की वजह से उसने वहाँ ज़्यादा चमत्कार नहीं किए।
-