-
मत्ती 15:15-20पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 यह सुनकर पतरस ने उससे कहा, “हमें उस मिसाल का मतलब समझा।” 16 उसने कहा, “क्या तुम भी अब तक नहीं समझे?+ 17 क्या तुम नहीं जानते कि मुँह में जानेवाली हर चीज़ पेट से होते हुए जाती है और फिर मल-कुंड में निकल जाती है? 18 मगर जो कुछ मुँह से निकलता है, वह दिल से निकलता है और यही सब एक इंसान को दूषित करता है।+ 19 जैसे, दुष्ट विचार दिल से ही निकलते हैं।+ इनकी वजह से हत्या, व्यभिचार, नाजायज़ यौन-संबंध,* और चोरी की जाती है, झूठी गवाही दी जाती है और निंदा की बातें की जाती हैं। 20 यही सब इंसान को दूषित करता है, मगर बिना हाथ धोए* खाना खाना उसे दूषित नहीं करता।”
-