-
मत्ती 16:13-15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
13 जब यीशु कैसरिया फिलिप्पी के इलाके में आया, तो उसने अपने चेलों से पूछा, “लोग क्या कहते हैं, इंसान का बेटा कौन है?”+ 14 उन्होंने कहा, “कुछ कहते हैं, यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला,+ दूसरे कहते हैं एलियाह+ और कुछ कहते हैं यिर्मयाह या कोई और भविष्यवक्ता।” 15 यीशु ने उनसे पूछा, “लेकिन तुम क्या कहते हो, मैं कौन हूँ?”
-
-
लूका 9:18, 19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
18 बाद में जब यीशु अकेले में प्रार्थना कर रहा था, तब चेले उसके पास आए। उसने चेलों से पूछा, “लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं, मैं कौन हूँ?”+ 19 उन्होंने कहा, “कुछ कहते हैं, यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला, दूसरे कहते हैं एलियाह और कुछ कहते हैं पुराने ज़माने के भविष्यवक्ताओं में से कोई ज़िंदा हो गया है।”+
-