मत्ती 16:27 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 27 क्योंकि यह तय है कि इंसान का बेटा अपने पिता से महिमा पाकर अपने स्वर्गदूतों के साथ आएगा। तब वह हरेक को उसके चालचलन के मुताबिक बदला देगा।+ मत्ती 25:31 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 31 जब इंसान का बेटा+ पूरी महिमा के साथ आएगा और सब स्वर्गदूत उसके साथ होंगे,+ तब वह अपनी शानदार राजगद्दी पर बैठेगा। 2 थिस्सलुनीकियों 1:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 मगर तुम लोग जो संकट झेल रहे हो, तुम्हें हमारे साथ उस वक्त राहत दे जब प्रभु यीशु अपने शक्तिशाली दूतों के साथ धधकती आग में स्वर्ग से प्रकट होगा।+
27 क्योंकि यह तय है कि इंसान का बेटा अपने पिता से महिमा पाकर अपने स्वर्गदूतों के साथ आएगा। तब वह हरेक को उसके चालचलन के मुताबिक बदला देगा।+
31 जब इंसान का बेटा+ पूरी महिमा के साथ आएगा और सब स्वर्गदूत उसके साथ होंगे,+ तब वह अपनी शानदार राजगद्दी पर बैठेगा।
7 मगर तुम लोग जो संकट झेल रहे हो, तुम्हें हमारे साथ उस वक्त राहत दे जब प्रभु यीशु अपने शक्तिशाली दूतों के साथ धधकती आग में स्वर्ग से प्रकट होगा।+