रोमियों 12:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 जहाँ तक हो सके, सबके साथ शांति बनाए रखने की पूरी कोशिश करो।+ इफिसियों 4:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 29 कोई बुरी* बात तुम्हारे मुँह से न निकले,+ मगर सिर्फ अच्छी बात निकले जो ज़रूरत के हिसाब से हिम्मत बँधाए ताकि सुननेवालों को फायदा हो।+ 1 थिस्सलुनीकियों 5:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 और उनके काम की वजह से प्यार से उनकी बहुत कदर करो।+ एक-दूसरे के साथ शांति कायम करनेवाले बनो।+ इब्रानियों 12:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 सब लोगों के साथ शांति बनाए रखने+ और पवित्र बने रहने की कोशिश करते रहो+ जिसके बिना कोई भी इंसान प्रभु को नहीं देखेगा।
29 कोई बुरी* बात तुम्हारे मुँह से न निकले,+ मगर सिर्फ अच्छी बात निकले जो ज़रूरत के हिसाब से हिम्मत बँधाए ताकि सुननेवालों को फायदा हो।+
14 सब लोगों के साथ शांति बनाए रखने+ और पवित्र बने रहने की कोशिश करते रहो+ जिसके बिना कोई भी इंसान प्रभु को नहीं देखेगा।