-
मत्ती 20:17-19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
17 जब वे सब यरूशलेम जा रहे थे, तो रास्ते में यीशु ने अपने 12 चेलों को अलग ले जाकर उनसे कहा,+ 18 “देखो! हम यरूशलेम जा रहे हैं और इंसान का बेटा प्रधान याजकों और शास्त्रियों के हवाले किया जाएगा। वे उसे मौत की सज़ा सुनाएँगे+ 19 और गैर-यहूदियों के हवाले कर देंगे कि वे उसका मज़ाक उड़ाएँ, उसे कोड़े लगाएँ और काठ पर लटकाकर मार डालें।+ फिर तीसरे दिन उसे ज़िंदा कर दिया जाएगा।”+
-
-
लूका 18:31-33पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
31 फिर यीशु उन बारहों को अलग ले गया और उनसे कहा, “देखो! हम यरूशलेम जा रहे हैं। और इंसान के बेटे के बारे में भविष्यवक्ताओं ने जो-जो लिखा, वह सब पूरा होगा।+ 32 जैसे, उसे गैर-यहूदियों के हवाले किया जाएगा,+ उसका मज़ाक उड़ाया जाएगा,+ उसके साथ बुरा सलूक किया जाएगा और उस पर थूका जाएगा।+ 33 वे उसे कोड़े लगाएँगे और मार डालेंगे+ मगर तीसरे दिन वह ज़िंदा हो जाएगा।”+
-