1 राजा 1:33 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 33 राजा ने उनसे कहा, “तुम मेरे सेवकों को लेकर जाओ और मेरे बेटे सुलैमान को मेरे खच्चर* पर बिठाओ+ और उसे नीचे गीहोन+ ले जाओ। जकरयाह 9:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 हे सिय्योन की बेटी, खुशियाँ मना! हे यरूशलेम की बेटी, जयजयकार कर! देख! तेरा राजा तेरे पास आ रहा है।+ वह नेक है और उद्धार दिलाएगा,*वह नम्र है,+ वह गधे पर सवार होकर आ रहा है,हाँ, गधी के बच्चे पर आ रहा है।+
33 राजा ने उनसे कहा, “तुम मेरे सेवकों को लेकर जाओ और मेरे बेटे सुलैमान को मेरे खच्चर* पर बिठाओ+ और उसे नीचे गीहोन+ ले जाओ।
9 हे सिय्योन की बेटी, खुशियाँ मना! हे यरूशलेम की बेटी, जयजयकार कर! देख! तेरा राजा तेरे पास आ रहा है।+ वह नेक है और उद्धार दिलाएगा,*वह नम्र है,+ वह गधे पर सवार होकर आ रहा है,हाँ, गधी के बच्चे पर आ रहा है।+