-
मत्ती 26:6-9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 यीशु बैतनियाह में शमौन के घर में था, जो पहले एक कोढ़ी था।+ 7 जब वह खाना खा रहा था,* तो एक औरत उसके पास खुशबूदार तेल की बोतल लेकर आयी जो बहुत महँगा था। वह उसके सिर पर तेल उँडेलने लगी। 8 यह देखकर चेले भड़क उठे और कहने लगे, “यह औरत क्यों तेल बरबाद कर रही है? 9 इसे ऊँचे दामों में बेचकर पैसा गरीबों को दिया जा सकता था।”
-
-
यूहन्ना 12:2-5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 यीशु के लिए वहाँ शाम की दावत रखी गयी और मारथा सेवा में लगी हुई थी।+ जो लोग यीशु के साथ खाने बैठे,* उनमें लाज़र भी एक था। 3 तब मरियम ने करीब 327 ग्राम* असली जटामाँसी का खुशबूदार तेल लिया जो बहुत कीमती था। उसने यीशु के पैरों पर यह तेल उँडेला और अपने बालों से उन्हें पोंछा। सारा घर इस तेल की खुशबू से महक उठा।+ 4 मगर यहूदा इस्करियोती+ ने, जो यीशु के चेलों में से एक था और उसे पकड़वानेवाला था कहा, 5 “इस खुशबूदार तेल को 300 दीनार* में बेचकर इसका पैसा गरीबों को क्यों नहीं दिया गया?”
-