-
मत्ती 26:6-10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 यीशु बैतनियाह में शमौन के घर में था, जो पहले एक कोढ़ी था।+ 7 जब वह खाना खा रहा था,* तो एक औरत उसके पास खुशबूदार तेल की बोतल लेकर आयी जो बहुत महँगा था। वह उसके सिर पर तेल उँडेलने लगी। 8 यह देखकर चेले भड़क उठे और कहने लगे, “यह औरत क्यों तेल बरबाद कर रही है? 9 इसे ऊँचे दामों में बेचकर पैसा गरीबों को दिया जा सकता था।” 10 यीशु ने यह जानकर कि वे आपस में क्या बात कर रहे हैं कहा, “तुम इस औरत को क्यों परेशान कर रहे हो? इसने तो मेरी खातिर एक बढ़िया काम किया है।
-
-
मरकुस 14:3-6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 जब वह बैतनियाह में शमौन के घर खाना खाने बैठा हुआ था* जो पहले कोढ़ी था, तब एक औरत खुशबूदार तेल की बोतल* लेकर आयी। उसमें असली जटामाँसी का खुशबूदार तेल था, जो बहुत कीमती था। उस औरत ने बोतल तोड़कर खोली और वह यीशु के सिर पर तेल उँडेलने लगी।+ 4 यह देखकर कुछ लोग भड़क उठे और आपस में कहने लगे, “यह खुशबूदार तेल क्यों बरबाद कर दिया गया? 5 इसे 300 दीनार* से भी ज़्यादा दाम में बेचकर पैसा गरीबों को दिया जा सकता था!” वे उस औरत पर बहुत नाराज़ हुए।* 6 मगर यीशु ने कहा, “तुम क्यों इसे परेशान कर रहे हो? छोड़ दो इसे। इसने मेरी खातिर एक बढ़िया काम किया है।+
-