-
व्यवस्थाविवरण 21:22, 23पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
22 अगर किसी आदमी ने ऐसा पाप किया है जिसकी सज़ा मौत है और तुम उसे मार डालने के बाद+ काठ पर लटका देते हो,+ 23 तो उसकी लाश पूरी रात काठ पर न लटकी रहे।+ इसके बजाय, जिस दिन तुम उस आदमी को मौत की सज़ा देते हो उसी दिन उसकी लाश दफना देना, क्योंकि हर वह इंसान जो काठ पर लटकाया जाता है वह परमेश्वर की तरफ से शापित ठहरता है।+ तुम अपने देश को दूषित मत करना जो तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें विरासत में देनेवाला है।+
-
-
लूका 23:50-52पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
50 वहाँ यूसुफ नाम का एक आदमी था, जो धर्म-सभा* का सदस्य और एक अच्छा और नेक इंसान था।+ 51 (उसने धर्म-अधिकारियों की साज़िश और उनके काम में उनका साथ नहीं दिया था।) वह यहूदिया के लोगों के एक शहर अरिमतियाह का रहनेवाला था और परमेश्वर के राज के आने का इंतज़ार कर रहा था। 52 वह पीलातुस के सामने गया और उसने यीशु की लाश माँगी।
-