4 इसी के मुताबिक, यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला वीरान इलाकों में आया। वह प्रचार करने लगा कि लोगों को बपतिस्मा लेना होगा, जो इस बात की निशानी ठहरेगा कि उन्होंने अपने पापों का पश्चाताप किया है और वे माफी पाना चाहते हैं।+
76 मगर मेरे बेटे, जहाँ तक तेरी बात है, तू परम-प्रधान का भविष्यवक्ता कहलाएगा, इसलिए कि तू यहोवा* के आगे-आगे जाकर उसके लिए रास्ता तैयार करेगा।+77 और उसके लोगों को यह संदेश देगा कि वह उनके पाप माफ करेगा और उनका उद्धार करेगा।+