भजन 103:2, 3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 मेरा मन यहोवा की तारीफ करे,उसके सारे काम मैं कभी नहीं भूलूँगा।+ 3 वह मेरे सारे गुनाह माफ करता है,+मेरी सभी बीमारियाँ दूर करता है।+ भजन 130:3, 4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 हे याह,* अगर तू हमारे गुनाहों पर ही नज़र रखता,*तो हे यहोवा, तेरे सामने कौन खड़ा रह सकता?+ 4 तू सच्ची माफी देता है+ताकि तेरी श्रद्धा की जाए।*+ यशायाह 43:25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 25 मैं वही हूँ जो अपने नाम की खातिर तेरे अपराध* मिटाता हूँ+और तेरे पाप याद नहीं रखूँगा।+
2 मेरा मन यहोवा की तारीफ करे,उसके सारे काम मैं कभी नहीं भूलूँगा।+ 3 वह मेरे सारे गुनाह माफ करता है,+मेरी सभी बीमारियाँ दूर करता है।+
3 हे याह,* अगर तू हमारे गुनाहों पर ही नज़र रखता,*तो हे यहोवा, तेरे सामने कौन खड़ा रह सकता?+ 4 तू सच्ची माफी देता है+ताकि तेरी श्रद्धा की जाए।*+