मत्ती 7:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 जो मुझे ‘हे प्रभु, हे प्रभु’ कहते हैं, उनमें से हर कोई स्वर्ग के राज में दाखिल नहीं होगा, मगर सिर्फ वही दाखिल होगा जो स्वर्ग में रहनेवाले मेरे पिता की मरज़ी पूरी करता है।+ लूका 13:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 “सँकरे दरवाज़े से अंदर जाने के लिए जी-तोड़ संघर्ष करो,+ क्योंकि मैं तुमसे कहता हूँ कि बहुत लोग अंदर जाना चाहेंगे, मगर नहीं जा पाएँगे। रोमियों 2:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 क्योंकि परमेश्वर के सामने कानून को बस सुननेवाले नहीं, मगर कानून पर चलनेवाले नेक ठहराए जाएँगे।+ याकूब 1:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 लेकिन वचन पर चलनेवाले बनो,+ न कि सिर्फ सुननेवाले जो झूठी दलीलों से खुद को धोखा देते हैं।
21 जो मुझे ‘हे प्रभु, हे प्रभु’ कहते हैं, उनमें से हर कोई स्वर्ग के राज में दाखिल नहीं होगा, मगर सिर्फ वही दाखिल होगा जो स्वर्ग में रहनेवाले मेरे पिता की मरज़ी पूरी करता है।+
24 “सँकरे दरवाज़े से अंदर जाने के लिए जी-तोड़ संघर्ष करो,+ क्योंकि मैं तुमसे कहता हूँ कि बहुत लोग अंदर जाना चाहेंगे, मगर नहीं जा पाएँगे।