मत्ती 5:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 लोग दीपक जलाकर उसे टोकरी* से ढककर नहीं रखते, बल्कि दीवट पर रखते हैं। इससे घर के सब लोगों को रौशनी मिलती है।+ मरकुस 4:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 फिर यीशु ने उनसे कहा, “क्या कोई दीपक जलाकर उसे टोकरी* से ढकता है या पलंग के नीचे रखता है? क्या वह उसे लाकर दीवट पर नहीं रखता?+ लूका 11:33 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 33 एक इंसान दीपक जलाकर उसे आड़ में नहीं रखता, न ही टोकरी* से ढककर रखता है, मगर दीवट पर रखता है+ ताकि अंदर आनेवालों को रौशनी मिले। फिलिप्पियों 2:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 ताकि तुम निर्दोष और मासूम और परमेश्वर के बच्चे ठहरो+ और एक टेढ़ी और भ्रष्ट पीढ़ी+ के बीच बेदाग बने रहो, जिसके बीच तुम इस दुनिया में रौशनी की तरह चमक रहे हो+
15 लोग दीपक जलाकर उसे टोकरी* से ढककर नहीं रखते, बल्कि दीवट पर रखते हैं। इससे घर के सब लोगों को रौशनी मिलती है।+
21 फिर यीशु ने उनसे कहा, “क्या कोई दीपक जलाकर उसे टोकरी* से ढकता है या पलंग के नीचे रखता है? क्या वह उसे लाकर दीवट पर नहीं रखता?+
33 एक इंसान दीपक जलाकर उसे आड़ में नहीं रखता, न ही टोकरी* से ढककर रखता है, मगर दीवट पर रखता है+ ताकि अंदर आनेवालों को रौशनी मिले।
15 ताकि तुम निर्दोष और मासूम और परमेश्वर के बच्चे ठहरो+ और एक टेढ़ी और भ्रष्ट पीढ़ी+ के बीच बेदाग बने रहो, जिसके बीच तुम इस दुनिया में रौशनी की तरह चमक रहे हो+