उत्पत्ति 2:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 यहोवा परमेश्वर ने ज़मीन की मिट्टी से आदमी को रचा+ और उसके नथनों में जीवन की साँस फूँकी।+ तब वह जीता-जागता इंसान* बन गया।+ सभोपदेशक 3:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 क्योंकि इंसानों और जानवरों का एक ही अंजाम होता है।+ जैसे जानवर मरता है वैसे ही इंसान भी मर जाता है। दोनों में जीवन की साँसें हैं।+ इंसान, जानवर से बढ़कर नहीं। इसलिए सबकुछ व्यर्थ है। यशायाह 42:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 जिसने आकाश को बनाया और उसे ताना है,+पृथ्वी और उस पर की सारी चीज़ें रची हैं,+जिसने उस पर रहनेवाले इंसानों को जीवन दिया है+और जीवन कायम रखने के लिए उन्हें साँसें दी हैं,+वह महान और सच्चा परमेश्वर यहोवा कहता है,
7 यहोवा परमेश्वर ने ज़मीन की मिट्टी से आदमी को रचा+ और उसके नथनों में जीवन की साँस फूँकी।+ तब वह जीता-जागता इंसान* बन गया।+
19 क्योंकि इंसानों और जानवरों का एक ही अंजाम होता है।+ जैसे जानवर मरता है वैसे ही इंसान भी मर जाता है। दोनों में जीवन की साँसें हैं।+ इंसान, जानवर से बढ़कर नहीं। इसलिए सबकुछ व्यर्थ है।
5 जिसने आकाश को बनाया और उसे ताना है,+पृथ्वी और उस पर की सारी चीज़ें रची हैं,+जिसने उस पर रहनेवाले इंसानों को जीवन दिया है+और जीवन कायम रखने के लिए उन्हें साँसें दी हैं,+वह महान और सच्चा परमेश्वर यहोवा कहता है,