-
मत्ती 11:21-23पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
21 “हे खुराजीन, धिक्कार है तुझ पर! हे बैतसैदा, धिक्कार है तुझ पर! क्योंकि जो शक्तिशाली काम तुममें हुए थे, अगर वे सोर और सीदोन में हुए होते, तो वहाँ के लोगों ने टाट ओढ़कर और राख में बैठकर कब का पश्चाताप कर लिया होता।+ 22 इसलिए मैं तुमसे कहता हूँ कि न्याय के दिन सोर और सीदोन का हाल, तुम्हारे हाल से ज़्यादा सहने लायक होगा।+ 23 और कफरनहूम+ तू, तू क्या सोचता है कि तुझे आकाश तक ऊँचा किया जाएगा? तू तो नीचे कब्र में जाएगा+ क्योंकि जो शक्तिशाली काम तुझमें किए गए थे, अगर वे सदोम में हुए होते तो वह आज तक बना रहता।
-