19 तब परमेश्वर ने उससे कहा, “तेरी पत्नी सारा बेशक तुझे एक बेटा देगी और तू उसका नाम इसहाक*+ रखना। मैं उसके साथ और उसके बाद उसके वंश* के साथ सदा का करार करूँगा।+
16 अब जो वादे थे वे अब्राहम और उसके वंश* से किए गए थे।+ शास्त्र यह नहीं कहता, “और तेरे वंशजों* से,” मानो वह बहुतों की बात कर रहा हो, बल्कि वह सिर्फ एक के बारे में बात कर रहा था, “और तेरे वंश* से,” जो मसीह है।+