34 यह मत सोचो कि मैं धरती पर शांति लाने आया हूँ, मैं शांति लाने नहीं बल्कि तलवार चलवाने आया हूँ।+35 मैं बेटे को पिता के, बेटी को माँ के और बहू को उसकी सास के खिलाफ करने आया हूँ।+36 वाकई, एक आदमी के दुश्मन उसके अपने ही घराने के लोग होंगे।
16 इसलिए कुछ फरीसी कहने लगे, “वह आदमी परमेश्वर की तरफ से नहीं है क्योंकि वह सब्त को नहीं मानता।”+ मगर दूसरों ने कहा, “एक पापी भला इस तरह के चमत्कार कैसे कर सकता है?”+ इस तरह उनके बीच फूट पड़ गयी।+