लूका 12:51 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 51 तुम्हें क्या लगता है, मैं धरती पर शांति देने आया हूँ? नहीं, शांति नहीं बल्कि मैं तुमसे कहता हूँ, मैं फूट डालने आया हूँ।+ यूहन्ना 7:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 लोगों के बीच उसके बारे में बहुत-सी दबी-दबी बातें हो रही थीं। कुछ कह रहे थे, “वह अच्छा आदमी है।” दूसरे कह रहे थे, “नहीं, वह आदमी अच्छा नहीं है। वह लोगों को गुमराह करता है।”+ यूहन्ना 7:43 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 43 इसलिए यीशु की वजह से भीड़ में फूट पड़ गयी। यूहन्ना 10:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 इन बातों की वजह से यहूदियों में फिर से फूट पड़ गयी।+
51 तुम्हें क्या लगता है, मैं धरती पर शांति देने आया हूँ? नहीं, शांति नहीं बल्कि मैं तुमसे कहता हूँ, मैं फूट डालने आया हूँ।+
12 लोगों के बीच उसके बारे में बहुत-सी दबी-दबी बातें हो रही थीं। कुछ कह रहे थे, “वह अच्छा आदमी है।” दूसरे कह रहे थे, “नहीं, वह आदमी अच्छा नहीं है। वह लोगों को गुमराह करता है।”+