13 न ही अपने शरीर* को बुराई के हथियार बनने के लिए पाप के हवाले करते रहो। इसके बजाय मरे हुओं में से ज़िंदा किए गए लोगों के नाते खुद को परमेश्वर को सौंप दो, साथ ही अपने शरीर* को नेकी के हथियार बनने के लिए परमेश्वर के हवाले कर दो।+
4 मगर परमेश्वर जो दया का धनी है,+ उसने हमसे बहुत प्यार किया+5 इसलिए हमें ज़िंदा किया और मसीह के साथ एक किया जबकि हम अपने गुनाहों की वजह से मरे हुए थे।+ (उसकी महा-कृपा की वजह से ही तुम्हारा उद्धार हुआ है।)