23 यीशु ने चारों तरफ देखने के बाद अपने चेलों से कहा, “पैसेवालों के लिए परमेश्वर के राज में दाखिल होना कितना मुश्किल होगा!”+ 24 मगर चेले उसकी बातें सुनकर ताज्जुब करने लगे। तब यीशु ने दोबारा उनसे कहा, “बच्चो, परमेश्वर के राज में दाखिल होना कितना मुश्किल है!