मत्ती 25:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 इसलिए जागते रहो+ क्योंकि तुम न तो उस दिन को जानते हो, न ही उस घड़ी को।+ मरकुस 13:33 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 33 जागते रहो, आँखों में नींद न आने दो+ क्योंकि तुम नहीं जानते कि तय किया हुआ वक्त कब आएगा।+ 1 कुरिंथियों 16:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 जागते रहो,+ विश्वास में मज़बूत खड़े रहो,+ दिलेर बनो,*+ शक्तिशाली बनते जाओ।+ 1 पतरस 5:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 अपने होश-हवास बनाए रखो, चौकन्ने रहो!+ तुम्हारा दुश्मन शैतान,* गरजते हुए शेर की तरह इस ताक में घूम रहा है कि किसे फाड़ खाए।+
8 अपने होश-हवास बनाए रखो, चौकन्ने रहो!+ तुम्हारा दुश्मन शैतान,* गरजते हुए शेर की तरह इस ताक में घूम रहा है कि किसे फाड़ खाए।+