20 मगर प्रधान याजकों और मुखियाओं ने भीड़ को यह कहने के लिए उकसाया कि बरअब्बा को रिहा कर दिया जाए,+ मगर यीशु को मार डाला जाए।+ 21 राज्यपाल ने एक बार फिर उनसे पूछा, “तुम क्या चाहते हो, मैं दोनों में से किसे तुम्हारे लिए रिहा करूँ?” उन्होंने कहा, “बरअब्बा को।”