26 मैं अपने पिता के यहाँ से तुम्हारे पास एक मददगार भेजूँगा यानी सच्चाई की पवित्र शक्ति, जो पिता से आती है।+ वह मददगार मेरे बारे में गवाही देगा।+27 फिर तुम्हें भी मेरे बारे में गवाही देनी है+ क्योंकि तुम शुरू से मेरे साथ रहे हो।
8 लेकिन जब तुम पर पवित्र शक्ति आएगी, तो तुम ताकत पाओगे+ और यरूशलेम+ और सारे यहूदिया और सामरिया में,+ यहाँ तक कि दुनिया के सबसे दूर के इलाकों में*+ मेरे बारे में गवाही दोगे।”+