यशायाह 43:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 यहोवा ऐलान करता है, “तुम मेरे साक्षी हो,+हाँ, मेरा वह सेवक, जिसे मैंने चुना है+कि तुम मुझे जानो और मुझ पर विश्वास* करोऔर यह जान लो कि मैं वही हूँ।+ मुझसे पहले न कोई ईश्वर हुआऔर न मेरे बाद कोई होगा।+ लूका 24:48 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 48 तुम्हें इन बातों की गवाही देनी है।+ यूहन्ना 15:26, 27 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 मैं अपने पिता के यहाँ से तुम्हारे पास एक मददगार भेजूँगा यानी सच्चाई की पवित्र शक्ति, जो पिता से आती है।+ वह मददगार मेरे बारे में गवाही देगा।+ 27 फिर तुम्हें भी मेरे बारे में गवाही देनी है+ क्योंकि तुम शुरू से मेरे साथ रहे हो।
10 यहोवा ऐलान करता है, “तुम मेरे साक्षी हो,+हाँ, मेरा वह सेवक, जिसे मैंने चुना है+कि तुम मुझे जानो और मुझ पर विश्वास* करोऔर यह जान लो कि मैं वही हूँ।+ मुझसे पहले न कोई ईश्वर हुआऔर न मेरे बाद कोई होगा।+
26 मैं अपने पिता के यहाँ से तुम्हारे पास एक मददगार भेजूँगा यानी सच्चाई की पवित्र शक्ति, जो पिता से आती है।+ वह मददगार मेरे बारे में गवाही देगा।+ 27 फिर तुम्हें भी मेरे बारे में गवाही देनी है+ क्योंकि तुम शुरू से मेरे साथ रहे हो।