मत्ती 3:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 तभी स्वर्ग से आवाज़ आयी:+ “यह मेरा प्यारा बेटा है।+ मैंने इसे मंज़ूर किया है।”+ यूहन्ना 3:35 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 35 पिता बेटे से प्यार करता है+ और उसने सबकुछ उसके हाथ में सौंप दिया है।+ यूहन्ना 10:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 पिता इसीलिए मुझसे प्यार करता है+ क्योंकि मैं अपनी जान देता हूँ+ ताकि उसे फिर से पाऊँ। 2 पतरस 1:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 इसलिए कि उसने परमेश्वर यानी हमारे पिता से आदर और महिमा पायी, जब उस महाप्रतापी ने उससे यह कहा,* “यह मेरा प्यारा बेटा है जिसे मैंने खुद मंज़ूर किया है।”+
17 इसलिए कि उसने परमेश्वर यानी हमारे पिता से आदर और महिमा पायी, जब उस महाप्रतापी ने उससे यह कहा,* “यह मेरा प्यारा बेटा है जिसे मैंने खुद मंज़ूर किया है।”+